दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से कर्नाटक के बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस वजह से जन जीवन पर असर पड़ा है और कई नदियां उफान पर चल रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कर्नाटक के चिकमंगलुरु, शिवमोग्गा, हासन, कोडगु, बागलकोट जिलों में जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है। इन हिस्सों में कई दिन से बारिश हो रही है।
उन्होंने बताया कि कावेरी, तुंगा, भद्रावती नदी और कृष्णा और इनकी सहायक नदियों में बाढ़ आ गई है।
बारिश प्रभावित जिलों के प्रशासन ने स्थानीय स्थिति के मुताबिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है और उफान पर चल रही नदियों के करीबी इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसीत्र) ने चेतावनी जारी करके लोगों से उफान पर चल रही नदियों के नजदीक नहीं जाने को कहा है।
केएसएनडीएमसी के निदेशक डॉ जी एस श्रीनिवास ने कहा कि कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से जलाशयों में जलस्तर बढ़ गया है।
बारिश संबंधित ताजा घटना में , चिकमंगलुरु जिले के कोप्पा तालुका में कल एक युवक अपने दो पहिया वाहन के साथ बह गया।
Source : News Nation Bureau