/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/08/mansukh-43.jpg)
health minister Mansukh Mandaviya ( Photo Credit : Social Media)
नरेंद्र मोदी कैबिनेट ( Narendra Modi cabinet) का बुधवार को विस्तार हुआ. मंत्रिमंडल में जहां अनुराग ठाकुर और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा नेताओं को जगह दी गई, वहीं? रविशंकर प्रसाद, डॉ हर्षवर्धन और प्रकाश जावडेकर जैसे वरिष्ठ मंत्रियों के इस्तीफे भी ले लिए गए. इस दौरान सबकी कैबिनेट विस्तार पर नजर थी, लेकिन मंत्रिमंडल से कौन जाएगा. इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. लेकिन ऐसे में कुछ वरिष्ठ मंत्रियों की विदाई लोगों के सामने तमाम सवाल खड़े कर रहा है. इन मंत्रियों में से ही एक हैं, डॉ. हर्षवर्धन.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी सेना और हाफिज सईद ने रची थी देश को दहलाने की साजिश
दरअसल, डॉ. हर्षवर्धन वो नेता हैं, जिनको अटल बिहारी वाजपेयी स्वास्थ्यवर्धन कहा करते थे. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल में उन्हें चलता कर दिया गया. पीएम मोदी ने उनकी जगह अपने गृह राज्य गुजरात के मनसुख मंडाविया को दी है. मनसुख मंडाविया देश के नए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बनाए गए हैं. आपको बता दें कि 49 वर्षीय मंडाविया गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. मंडाविया के केंद्रीय मंत्री बनते ही सर्च इंजन गूगल पर उनके बारे में खोजबीन शुरू हो गई. ऐसे में उनके बारे में कुछ नई पुरानी जानकारियां निकल कर आई. जिनमें से एक उनके एक पुराने ट्वीट में अंग्रेज़ी के इस्तेमाल को लेकर भी था.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी सेना और हाफिज सईद ने रची थी देश को दहलाने की साजिश
दरअसल, मनसुख मांडविया उस समय अचानक चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने एक ट्वीट में independence और try की स्पेलिंग ग़लत लिखी थी. इसको लेकर मनसुख सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल हुए थे. अब जबकि वो स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं, तो सोशल मीडिया पर एक्टिस यूजर्स उनके पुराने ट्वीट को निकालकर उस पर कमेंट कर रहे हैं. ऐसी ही एक शिवांगी तोमर नाम की ट्विटर यूज़र ने उनके कुछ पुराने ट्वीट्स शेयर किए और कटाक्ष करते हुए लिखा, ''ये हमारे नए स्वास्थ्य मंत्री हैं!'' इन ट्वीट्स में मांडविया ने independence और try की स्पेलिंग ग़लत लिखी थी. नवीन नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, मैं तो बस हमारे देश के भाग्य के बारे में सोच रहा हूँ. ''मुझे गो कोरोना गो और थालियाँ बजाने वाले दिन याद आ रहे हैं.'' इसमें से एक ट्वीट वो भी है, जब उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अंग्रेजी में एक मैसेज लिखा था. इस ट्वीट में गलत अंग्रेजी को लेकर भी वह खूब ट्रोल हुए थे.
Source : News Nation Bureau