मानसून : बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में इस साल औसत से कम हो सकती है बारिश, पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में औसत से ज्यादा हो सकती है बारिश, मानसून की शुरूआत रहेगी काफी कमजोर

छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में औसत से ज्यादा हो सकती है बारिश, मानसून की शुरूआत रहेगी काफी कमजोर

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मानसून : बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में इस साल औसत से कम हो सकती है बारिश, पढ़ें पूरी खबर

प्रतीकात्मक फोटो

प्रशांत महासागर में अलनीनो की दशा विकसित होने के कारण भारत में इस साल मानसून कमजोर रहने की संभावना है. यह पूर्वानुमान मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट ने बुधवार को जारी किया. स्काइमेट के पूर्वानुमान के अनुसार, वर्ष 2019 में जून से सितंबर के चार माह के मानसून सीजन में दीर्घावधि औसत बारिश 93 फीसदी होने का अनुमान है. स्काइमेट ने कहा कि मानसून की शुरुआत काफी कमजोर रहेगी और जुलाई तक बारिश की कमी बनी रहेगी.स्काइमेट के प्रबंध निदेशक जतिन सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हालांकि मानसून सीजन के आखिरी दो महीने अगस्त व सितंबर के दौरान सामान्य बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा, "प्रशांत महासागर में औसत से ज्यादा गर्मी है, इससे मार्च से मई के दौरान अलनीनो की संभावना 80 फीसदी बन गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - देश के दिल से दिल्ली तक बजेगा कांग्रेस का थीम सॉन्‍ग, कमलनाथ ने किया लॉन्‍च

हालांकि जून से अगस्त की अवधि के दौरान इसकी संभावना घटकर 60 फीसदी है. इसका मतलब है कि इस साल अलनीनो विकसित हो रहा है. इसलिए 2019 में मानसून सामान्य से कमजोर रहेगा. औसत से कम बारिश के कारण प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में कर्नाटक, महाराष्ट्र में विदर्भ और मराठवाड़ा, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और देश के पूर्वोत्तर के इलाके शामिल हैं.स्काइमेट के प्रेसिडेंट (मौसम विज्ञान व जलवायु परिवर्तन) जी. पी. शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में ज्यादा बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस समय मानसून के आगमन के बारे में पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि इसका देश में होने वाली बारिश से कोई संबंध नहीं है. जून में सामान्य के मुकाबले 77 फीसदी बारिश हो सकती है, जबकि जुलाई में 91 फीसदी, अगस्त में 102 फीसदी और सितंबर में 99 फीसदी बारिश होने का अनुमान है.

Source : IANS

Bihar madhya-pradesh Jharkhand Rain mansoon prashant ocean
      
Advertisment