बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर हंगामा करने वाले सांसदों की तनख्वाह काटने की अपील की है।
उन्होंने अपने प्तर में लिखा है, 'दुख है कि शोर-शराबे के चलते सदन का महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो रहा है।जनप्रतिनिधि इस तरह अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, यह बेहद दुख का विषय है। अगर सांसद सदन में किसी भी तरह का काम नहीं होने दे रहे हैं तो ऐसे में उनकी सैलेरी काटी जाए। कि अब समय आ गया है कि 'No Work No Pay' की पारदर्शी प्रक्रिया अपनानी होगी।'
आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र का अधिकतर समय विपक्ष के हंगामें की भेट चढ़ गया है।
BJP MP Manoj Tiwari writes a letter to Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan, 'proposing deduction of salary of MPs for their failure to engage in any constructive work'. pic.twitter.com/WVKEBgu9ki
— ANI (@ANI) March 20, 2018
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us