/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/11/manoj-tiwari-delhi-result-74.jpg)
Manoj tiwari( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है. इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटों की टक्कर रही. एनडीए को 125 सीट और महागठबंधन को 110 सीट मिली. एनडीए को पूरा जनादेश मिलने के बाद बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने न्यूज नेशन से खास बातचीत की. मैंने तो बार-बार कहा है.. जिआ हो बिहार का लाला, जिआ हो तू हजार साला, जिआ तू दस साला...
मैं बिहार वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. नीतीश कुमार को जो वोट मिलता है, वो मिला है, लेकिन थोड़ी सीटें कम हुई हैं. मोदी जी को जिताने के लिए महिलाएं अपने बच्चों को लेकर रैली में आती थीं. बिहार की जनता का आशीर्वाद पीएम मोदी और नीतीश कुमार को मिला है. हम छठ मैया से बिहार के एक-एक बच्चे के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं. दीपावली की देशवासियों को शुभकामनाएं.
बिहार में किस गठबंधन को कितनी सीट मिलीं
एनडीए- 125 सीट
महागठबंधन- 110 सीट
ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट (JDSF)- 6 सीट (बसपा-1, AIMIM- 5)
प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA)- 0
लोक जनशक्ति पार्टी- 1
द प्लूरल्स पार्टी- 0
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us