उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम शनिवार को तय हो जाएगा। इस बारे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 18 मार्च को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।
मौर्य ने यह भी बताया कि 19 तारीख को शाम पांच बजे से शपथ ग्रहण समारोह होगा। लखनऊ में शनिवार शाम को बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पद को लेकर मनोज सिन्हा ने मीडिया की बातों को खारिज करते हुए कहा, 'न ही मैं यूपी सीएम की रेस में हूं और न ही मुझे ऐसी किसी रेस के बारे में पता है।'
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद की रेस में राजनाथ सिंह के अलावा मोदी सरकार में मंत्री मनोज सिन्हा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का नाम आगे चल रहा है।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी और अमित शाह की उपस्थिति में 19 मार्च को होगा सीएम का शपथ ग्रहण सामारोह
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल चेहरों की रेस में अब सिर्फ दो नाम शामिल बताए जा रहे हैं. ये हैं जिसमें केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य।
सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके मनोज सिन्हा को बेहतर प्रशासक माना जाता है। उन्होंने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
Source : News State Buraeu