रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि अयोध्या में रेलव स्टेशन राम मंदिर जैसा ही बनाया जाएगा। मंगलवार को अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुननिर्माण और अन्य 210 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलन्यास करने पहुंचे थे मनोज सिन्हा।
सिन्हा ने कहा, 'अयोध्या-फैजाबाद रेलवे स्टेशन का काम इसी महीने से दिखाई देने लगेगा और फिर दुनियाभर से आए लोग कह सकें कि ये श्रीराम की जन्मभूमि है।'
उन्होंने आगे कहा-अयोध्या को उस लेवल पर ले जाना है, जिससे देश के हर कोने से ट्रेनें अयोध्या आएं। भारत सरकार इसका इंतजाम करेगी।'
और पढ़ें: मेघालय चुनाव: इटली, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया और स्वीडन भी डालेंगे वोट!
बताया जा रहा है कि ये काम जून से शूरू हो जाएगा और 2021 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है।
और पढ़ें: SC ने दार्जिलिंग से CRPF की 4 कंपनियों को हटाने की दी मंजूरी
Source : News Nation Bureau