जम्मू के मंडलायुक्त रमेश कुमार ने मंगलवार को राजौरी जिले के धंगरी में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के आवासों का दौरा किया और उन्हें अनुग्रह राशि सौंपी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादी हमले में अपने लोगों को खोने वाले प्रत्येक परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।
संभागीय आयुक्त ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ एकजुटता जताई और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता और सहायता का आश्वासन दिया। हमले में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए उन्होंने जीएमसी राजौरी का भी दौरा किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS