मध्यप्रदेश में शब्दों पर सियासत का दौर जारी है। एक तरफ से चले शब्दों के बाण पर दूसरी तरफ से जवाब का सिलसिला शुरू हो जाता है। अब बात असुर पर आई है और कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला ने असुर का जिक्र किया तो युवक कांग्रेस ने करारा जवाब दिया है।
राजधानी भोपाल का बीते रोज गौरव दिवस मनाया गया, इस आयोजन में पहुंचे कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भोपाल का नाम भोजपाल किए जाने की जोरदार तरीके से मांग उठाई। साथ ही नई संसद भवन में विपक्षी दल के सदस्यों के न जाने पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का वास्तुशास्त्र काम कर रहा है असुरी शक्तियां सदन से दूर है।
कवि के इस बयान पर कांग्रेस आक्रामक है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने सवाल किया है क्या महाकाल लोक का उद्घाटन असुरों ने किया था जो एक के बाद एक प्रतिमाएं खंडित होती जा रही हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS