/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/15/81-manohar.jpg)
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर
बीजेपी के कद्दावर नेता और गोवा से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के उस बयान को बीजेपी मीडिया सेल ने खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर जैसे मुद्दों पर दबाव के कारण उन्होंने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। पर्रिकर से जुड़ी खबर पीटीआई के हवाले से आई थी।
इस पर बीजेपी मीडिया सेल ने कहा कि जिस कार्यक्रम की बात खबर में की गई है, वहां पर कोई पीटीआई रिपोर्टर नहीं था। दरअसल शुक्रवार को पीटीआई के हवाले से मीडिया में एक खबर आई थी कि अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने संबोधित करते हुए कहा था, 'मैंने फिर से गोवा इसलिए चुना क्योंकि मैं बतौर रक्षामंत्री कश्मीर जैसे मुद्दों पर दवाब झेल रहा था।'
और पढ़ें: मनोहर पर्रिकर का बड़ा खुलासा, कश्मीर जैसे मुद्दों पर ज्यादा दबाव की वजह से रक्षा मंत्री का पद छोड़ा
बीजेपी मीडिया सेल ने कहा कि पर्रिकर ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है। मीडिया सेल ने कहा कि पार्टी में रहते हुए पर्रिकर सफल रक्षामंत्री रहे। उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ पीएम और राष्ट्र के लिए काम किया।
इस साल की शुरुआत में हुए गोवा चुनावों में भाजपा ने सीएम कैंडीडेट का नाम जाहिर नहीं किया था। लेकिन ये कयास लगाए जा रहे थे कि अगर बीजेपी को बहुमत मिलता है सीएम पर्रिकर ही होंगे।
और पढ़ें: MCD चुनाव टालने की केजरीवाल की मांग को चुनाव आयोग ने ठुकराया
Source : News Nation Bureau