/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/26/98-manohar.jpg)
मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से होने वाले हमलों को कायराना कार्रवाई करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
After surgical strike, cowardly attacks continued which were retaliated strongly by our armed forces on the border:Defence Minister Parrikar pic.twitter.com/I7JP12hWy4
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016
पणजी में बोलते हुए पर्रिकर ने कहा कि पिछले दो दिनों से सीमा पर कोई गोलीबारी नहीं हो रही है। पर्रिकर ने कहा, 'हमने उन्हें अपनी छूट दे रखी है। क्योंकि जब तक उनकी तरफ से कोई पहल नहीं की जाती है हमे इसे रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं है।'
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने पाकिस्तान के हमले का करारा जवाब दिया। एक दिन पहले पाकिस्तान ने भारत से जवाबी कार्रवाई नहीं किए जाने की गुहार लगाई।
Our response to their attacks was strong. Day before yesterday we got a call from them pleading us to stop the retaliation: Manohar Parrikar pic.twitter.com/WSZle0Ggjf
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016