देश पर बुरी नजर डालने वाले दुश्‍मन की आंखें निकाल लेंगे: मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में शनिवार को कहा कि सीमा पर पिछले तीन दिनों से फायरिंग नहीं हुई है,हम जैसा को तैसा अंदाज में जवाब दे रहे हैं।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में शनिवार को कहा कि सीमा पर पिछले तीन दिनों से फायरिंग नहीं हुई है,हम जैसा को तैसा अंदाज में जवाब दे रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
देश पर बुरी नजर डालने वाले दुश्‍मन की आंखें निकाल लेंगे: मनोहर पर्रिकर

देश पर बुरी नजर डालने वाले दुश्‍मन की आंखें निकाल लेंगे: पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में शनिवार को कहा कि सीमा पर पिछले तीन दिनों से फायरिंग नहीं हुई है,हम जैसा को तैसा अंदाज में जवाब दे रहे हैं। अगर वो एक बार फायरिंग कर रहे हैं, तो हम उन्हें शांत करने के लिए दो बार फायरिंग कर रहे हैं। भारत युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन हमें उकसाया गया तो हम दुश्मन की आंखें निकाल कर उसके हाथ में डाल देंगे।

Advertisment

गोवा के एल्डोना विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए मनोहर पर्रिकर ने कहा, 'हम लड़ने के लिए बेचैन नहीं हैं, लेकिन किसी ने हमारे देश पर बुरी नजर डाली तो हम उसकी आंखें निकालकर उसके हाथ में रख देंगे, हमारे पास इतनी ताकत है।'

तीन दिन पहले पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ स्तर की वार्ता के अनुरोध की तरफ इशारा करते हुए पर्रिकर ने कहा, 'सीमा पर पिछले तीन दिनों से फायरिंग नहीं हुई है, क्योंकि वे (पाकिस्तान) एक बार फायरिंग करते हैं तो हम उन पर दो बार फायरिंग करते हैं. हम जैसे को तैसा के अंदाज में जवाब दे रहे हैं. जब उन्हें यह बात समझ आ गई तो उन्होंने हमसे अनुरोध किया कि हम इसे रोक दें।'

सशस्त्र बलों के पूरी तरह तैयार होने की बात पर जोर देते हुए पर्रिकर ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें सिखाया था कि 'यदि तुम खरगोश के शिकार के लिए भी जाओ तो किसी बाघ को मारने के लिए तैयार रहो।'

pakistan Manohar Parrikar
      
Advertisment