पर्रिकर ने कहा, गोवा में होगी बीफ की कमी तो कर्नाटक से मंगाया जाएगा

पर्रिकर ने विधानसभा में कहा कि राज्य में बीफ की कमी न हो इसके लिए राज्य सरकार कर्नाटक से इसके आयात का विकल्प खुला रखा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पर्रिकर ने कहा, गोवा में होगी बीफ की कमी तो कर्नाटक से मंगाया जाएगा

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में बीफ की कमी न हो इसके लिए राज्य सरकार कर्नाटक से इसके आयात का विकल्प खुला रखा है।

Advertisment

गोवा में बीफ की कमी को लेकर बोलते हुए पर्रिकर ने कहा, 'हमने (कर्नाटक में) बेलगाम से बीफ आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है।' उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार यह तय कर रही है कि राज्य में बीफ की कमी न हो।'

पर्रिकर ने यह जवाब बीजेपी के विधायक नीलेश कबराल के एक सवाल पर दिया। बीफ की जांच को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी।'

पर्रिकर ने विधानसभा में बताया कि पोंडा स्थित गोवा मीट कांप्लेक्स में राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने में हर दिन लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है।

इसे भी पढ़ेंः घाटी में अभी तक 172 आतंकी घटनाएं, मारे गए 95 आतंकवादी

इस दौरान पर्रिकर ने कहा, 'बाकी के बीफ की आपूर्ति कनार्टक से होती है। सरकार की गोवा मीट कांप्लेक्स में वध के लिए पड़ोसी राज्यों से जानवरों को लाए जाने पर रोक लगाने की कोई मंशा नहीं है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Beef Goa Manohar Parrikar
      
Advertisment