आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती: मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को आतंकवाद को 'सबसे बड़ा व गंभीर खतरा' करार देते हुए एशियाई देशों से इसके खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को आतंकवाद को 'सबसे बड़ा व गंभीर खतरा' करार देते हुए एशियाई देशों से इसके खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती: मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को आतंकवाद को 'सबसे बड़ा व गंभीर खतरा' करार देते हुए एशियाई देशों से इसके खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया।  उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और भारत दशकों से छद्म युद्ध का शिकार बने हुए हैं।

Advertisment

पर्रिकर ने  19वें एशियन सिक्यूरिटी कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी और गंभीर चुनौती बनी हुई है। दुनिया के कई देशों में आतंकवाद का खतरा बना हुआ है। इसे पुरजोर प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।' उन्होंने कहा,'एशियाई देशों की ओर से सामूहिक कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।'

इसे भी पढ़ें: सिंधु जल संधि पर भारत-पाकिस्तान के बीच जल्द शुरू हो सकती है बातचीत

बता दें कि गुरूवार को पाकिस्तान का नाम लिए बगैर पर्रिकर ने कहा था कि अफगानिस्तान में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के संकेत मिले हैं। उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान और उत्तरी इलाकों से ऐसी रिपोर्ट और तस्वीरें आई हैं जिसमें वहां के लोगों के शरीर पर रासायनिक हथियारों के असर वाले निशान दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: LOC पर फहराया गया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाक ने जताई आपत्ति, कहा- जासूसी कर सकता है भारत

19वें एशियन सिक्यूरिटी कॉन्फ्रेंस का आयोजन  इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस में किया गया है। इस साल इसका थीम 'कॉम्बैटिंग टेररिज्म : इवॉल्विंग एन एशियन रिस्पॉन्स' है।

IANS के इनपुट के साथ

Source : News Nation Bureau

Terrorism
      
Advertisment