एक मीडिया समूह पर रक्षामंत्री पर्रिकर का विवादित बयान, कहा प्रचार पाने के लिए कपड़े उतारकर नंगा नाचें

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में खुद की आलोचना होने पर विवादित बयान दे दिया

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में खुद की आलोचना होने पर विवादित बयान दे दिया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
एक मीडिया समूह पर रक्षामंत्री पर्रिकर का विवादित बयान, कहा प्रचार पाने के लिए कपड़े उतारकर नंगा नाचें

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में खुद की आलोचना होने पर विवादित बयान दे दिया। पर्रिकर ने उनकी आलोचना करने वाले गोवा के एक मीडिया समूह पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि प्रचार पाने के लिए अनावश्यक बड़बड़ाते रहने वालों को उनकी सलाह है कि वे प्रचार पाने के लिए कपड़े उतारकर नंगे नाचें।

Advertisment

पणजी से 40 किलोमीटर दूर उत्तरी गोवा के सत्तारी उप जिला में बीजेपी की एक सभा के दौरान पर्रिकर ने सोमवार को यह विवादित टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, "मुझे अब भी याद है, 1968 में वाटरगेट कांड पर (राष्ट्रपति रिचर्ड) निक्सन को सलाह देते हुए उन्होंने (एक संपादक ने) मराठी में लंबा चौड़ा संपादकीय लिख डाला था। आखिर मराठी में लिखा उनका लेख भला निक्सन तक कैसे पहुंचता? वह (निक्सन) तो अमेरिका में थे।"

पर्रिकर ने कहा, "कुछ लोग अपनी हदें नहीं समझते। वे बकवास करते रहते हैं। उनके लिए मेरे कुछ अच्छे सुझाव हैं। अपने कपड़े उतारो और नंगा नाच करो।"

गोवा की क्षेत्रीय भाषा के एक संपादक का उल्लेख करते हुए पर्रिकर ने कहा, "इससे कहीं बेहतर तरीके से प्रचार हासिल किया जा सकता है।"

उन्होंने कहा, "प्रचार पाने के लिए दुरुपयोग करने वालों को मैं एक सलाह देता हूं। यहां से एक समाचार पत्र निकलता था, अब भी प्रकाशित हो रहा है। मैं उसका नाम नहीं लूंगा। उसके एक संपादक हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संपादक थे। उन्हें बुढ़ापे में यहां लाया गया था। उनके समाचार पत्र की सिर्फ एक हजार प्रतियां बिकती थीं..।"

गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वो इन दिनों गोवा में अगले कुछ दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार में व्यस्त हैं।

Source : News Nation Bureau

Goa Manohar Parrikar media
      
Advertisment