गोवा: पर्रिकर की सेहत की खातिर बीजेपी दफ्तर में कुरान ख्वानी

शेख ने कहा, 'पर्रिकर ने गोवा में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की समस्याओं का हल किया था, जिसमें गोवा को हज यात्रा के लिए एम्बार्केशन पॉइंट बनाना वगैरह शामिल है।'

शेख ने कहा, 'पर्रिकर ने गोवा में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की समस्याओं का हल किया था, जिसमें गोवा को हज यात्रा के लिए एम्बार्केशन पॉइंट बनाना वगैरह शामिल है।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
गोवा: पर्रिकर की सेहत की खातिर बीजेपी दफ्तर में कुरान ख्वानी

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

गोवा में विभिन्न मस्जिदों के दस मौलानाओं ने बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ बीजेपी कार्यालय में कुरान खवानी की। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शेख जिना ने आईएएनएस को बताया, 'हमने पूरे गोवा के मौलाना को कुरान खवानी करने के लिए बुलाया था। उन्होंने बीजेपी के दक्षिणी गोवा स्थित मुख्यालय में हमारे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जल्द ठीक होने की आयत-ए-दुआ पढ़ी।' पर्रिकर का दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 'पैंक्रियाटिक कैंसर' का इलाज चल रहा है।

Advertisment

शेख ने कहा, 'पर्रिकर ने गोवा में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की समस्याओं का हल किया था, जिसमें गोवा को हज यात्रा के लिए एम्बार्केशन पॉइंट बनाना वगैरह शामिल है।'

इसे भी पढ़ेंः रेलवे में यात्रा के दौरान महंगी हुई चाय-कॉफी, डेढ़ गुना ज्यादा देना होगा दाम

फरवरी में पर्रिकर के कैंसर से पीड़ित होने के बाद से राज्य की राजधानी पणजी के कई मंदिरों और गिरिजाघरों में भी सार्वजनिक प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया है। वहीं, बीजेपी और उनके गठबंधन घटक बीमार चल रहे पर्रिकर के स्थान पर मुख्यमंत्री पद के विकल्प पर विचार कर रहे हैं।

Source : IANS

bjp-office Goa Manohar Parrikar Kurman Khwani
      
Advertisment