Advertisment

मनोहर पर्रिकर के निधन से BJP में शोक की लहर, रद्द किए सारे कार्यक्रम

मनोहर पर्रिकर की मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर छा गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मनोहर पर्रिकर के निधन से BJP में शोक की लहर, रद्द किए सारे कार्यक्रम

गोवा में हुआ मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन

Advertisment

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को गोवा में उनके आवास पर कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया वह लंबे वक्त से वो अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे. मनोहर पर्रिकर की मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. वहीं सीएम पर्रिकर की मौत के बाद बीजेपी ने 18 मार्च के अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर पर्रिकर की मौत पर शोक जताया है.

मनोहर पर्रिकर से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

पीएम मोदी ने कहा- भारत हमारे रक्षा मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के लिए श्री मनोहर पर्रिकर का सदा आभारी रहेगा. जब वह आरएम थे, भारत ने कई फैसलों को देखा, जिसने भारत की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाया, स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ाया और पूर्व सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाया.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने  कहा, 'मनोहर पर्रिकर जी के देहांत की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ. हालांकि वो बहुत समय से बीमार थे तो भी मन इसके लिए तैयार नहीं था कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ जायेंगे. मेरे लिए तो वो भाई की तरह थे इसलिए उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताया है. अमित शाह ने कहा, 'पूरा बीजेपी परिवार मनोहर पर्रिकर जी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. मैं लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ और महत्वपूर्ण रूप से गोवा के लोगों के साथ, जो उनके परिवार थे, अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान इस दुखद नुकसान का सामना करने के लिए शोक संतप्त परिवार को शक्ति दे.'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा,'कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए जिस जीवटता के साथ वह देश सेवा में लगे रहे, वह अपने आप में कर्मठता का सर्वोच्च उदाहरण है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें.'

Source : News Nation Bureau

Manohar Parrikar child Manohar Parrikar family manohar parrikar death Manohar Parrikar wife Manohar Parrikar age BJP Goa Manohar Parrikar biography parrikar cm manohar parrikar
Advertisment
Advertisment
Advertisment