logo-image

मन की बात: राहुल ने पीएम मोदी से पूछा- नौकरी, डोकलाम, रेप पर क्या है आपकी योजना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी से मन की बात के लिये बेरोज़गारी, डोकलाम और हरियाणा में हो रहे रेप के मामलों पर जवाब मांगा है।

Updated on: 19 Jan 2018, 07:05 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी से मन की बात के लिये बेरोज़गारी, डोकलाम और हरियाणा में हो रहे रेप के मामलों पर जवाब मांगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं।

उन्होंने ट्वीट भी किया है और कहा है, 'आपके आइडियाज़ को पढ़कर हमेशा खुशी होती है। 28 जनवरी को 2018 के पहले 'मन की बात' के लिए आपके सुझाव क्या है? मुझे नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर बताइए।'

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद राहुल गांधी ट्वीट कर डोकलाम के मसले पर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज किया है और डोकलाम को धोखा-लाम कहा है।

डोकलाम पर सरकार के रुख का कांग्रेस ने विरोध करते हुए हाल ही में कहा था कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने डोकलाम पर देश को गुमराह किया है।

और पढ़ें: EC की सिफ़ारिश के बावजूद दिल्ली सरकार पर कोई ख़तरा नहीं

पीएम मोदी के ट्वीट के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'डियर नरेंद्र मोदी, चूंकि आपने अपने मन की बात कार्यक्रम के लिए कुछ आइडियाज के लिए अनुरोध किया था। इसलिए क्या आप हमें बता सकते हैं कि इन मुद्दों पर आपकी क्या योजना है- 1. हमारे युवाओं को रोजगार मिले। 2. धोखा-लाम से चीनियों को बाहर करें 3. हरियाणा में रेप की घटनाओं को रोका जाए।'

और पढ़ें: बेंगलुरू कोर्ट ने माल्या के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट