/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/26/65-mannkibaat.jpg)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 125 करोड़ भारतवासी चाहते हैं कि भारत में बदलाव आए। उन्होंने कहा कि 'न्यू इंडिया' कोई सरकारी योजना नहीं है, यह 125 करोड़ भारतीयों का सपना है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद अपने पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि हर भारतीय नागरिक के छोटे-छोटे और मजबूत कदमों से एक नए और बदले हुए भारत की कल्पना को साकार किया जा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा, 'हम 21वीं सदी में हैं और कोई भारतीय नहीं है, जो भारत में बदलाव नहीं लाना चाहता। 'न्यू इंडिया' न ही कोई सरकारी योजना है और न ही यह किसी राजनीतिक दल का घोषणापत्र है। यह 125 करोड़ भारतीयों की इच्छा है कि देश में बदलाव आए।'
मोदी ने कहा, 'सब कुछ बजट या सरकारी धन से ही नहीं जुड़ा। अगर हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी और अपना दायित्व निभाने का संकल्प ले, तो उसका एक नए और बदले हुए भारत का सपना आसानी से पूरा हो सकता है।'
ये भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी- गुंडे-बदमाश सुधर जाये या फिर यूपी छोड़ दे
प्रधानमंत्री ने कहा, 'अगर हम समाज की ओर देखें तो कई लोग हैं, जो अपने तरीके से समाज की सेवा कर रहे हैं। कुछ लोग अस्पतालों में मरीजों की सेवा कर रहे है। कुछ स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं और कुछ गरीबों को खाना खिला रहे हैं।'
ये भी पढ़ें: शिवसेना-बीजेपी में सुलह की एक और कोशिश, पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को डिनर पर बुलाया
मोदी ने कहा, 'अगर हर नागरिक संकल्प ले कि मैं यातायात के नियमों का पालन करूंगा। सप्ताह में एक बार पेट्रोल या डीजल का उपयोग नहीं करूंगा और अधिक जिम्मेदार बनूंगा। अगर हम कदम दर कदम ये सब करें तो हम एक नए भारत का अपना सपना साकार कर सकते हैं।'
ये भी पढ़ें: गेट 2017 रिजल्ट: IIT रुड़की ने घोषित किया रिजल्ट, यहां देखें नतीजे
Source : IANS