प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि जो लोग आस्था के नाम पर कानून एवं व्यवस्था हाथ में लेते हैं और हिंसा पर उतारू हो जाते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मोदी के इस बयान को हरियाणा हिंसा के संदर्भ में जोड़कर देखा जा रहा है।
मोदी ने कहा, 'भारत भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती है और यहां हिंसा स्वीकार्य नहीं है।'
मोदी ने शुक्रवार को हुई हिंसा का हालांकि कोई उल्लेख नहीं किया। दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद 36 लोगों की मौत हो गई थी।
मोदी ने 'मन की बात' में कहा, 'जब हम हिंसा के बारे में सुनते हैं तो चिंतित होना, प्राकृतिक है। जो लोग कानून हाथ में लेकर हिंसा करते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे व कोई भी हो।'
पीएम मोदी ने कहा, 'धर्म के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं है। देश के हर नागरिक को कानून का पालन करना होगा। किसी को क़ानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। इस देश में सबको न्याय पाने का हक है।'
उन्होंने कहा कि हर किसी को कानून के सामने झुकना होगा, कानून ज़बाबदेही तय करेगा और दोषियों को सज़ा दे के रहेगा।
राम रहीम मामला: कोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में हरियाणा सरकार, पंचकूला DCP सस्पेंड, 36 की मौत
मोदी ने कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि किसी को भी आस्था के नाम पर कानून एवं व्यवस्था को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। जहां से भी हिंसा की खबर आती है तो तनाव होना लाजिमी है।'
पीएम मोदी ने पूरे उत्तर भारत में डेरा सच्चा समर्थकों द्वारा किए गए हिंसा पर निशाना साधा है और कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए कानून में हिंसा की कोई जगह नहीं है। अगर कोई व्यक्ति या संस्था हिंसा करती है या कानून हाथ में लेगा तो कोई भी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।'
पुलिस के साथ बुरे बर्ताव के आरोप में गुरमीत राम रहीम का बॉडीगार्ड गिरफ़्तार
बता दें कि शुक्रवार को पंचकूला सीबीआई की विशेष अदीलत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया था। जिसके बाद हरियाणा में समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। डेरा समर्थकों की हिंसा में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
राम रहीम का 'पूरा सच' बताने वाले पत्रकार की हत्या का इंसाफ मांग रहा बेटा
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- मन की बात में पीएम ने हालांकि राम रहीम के नाम पर डेरा समर्थकों की हिंसा का सीधे-सीधे जिक्र नहीं किया
Source : News Nation Bureau