क्‍या थी वित्‍तमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह की आर्थिक उदारीकरण की नीति

ऐसे में वित्‍तमंत्री के पति द्वारा राव-सिंह की जोड़ी की तारीफ विपक्ष को एक मौका दे सकता है. आइए जानें क्‍या था राव-सिंह का आर्थिक उदारीकरण...

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
क्‍या थी वित्‍तमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह की आर्थिक उदारीकरण की नीति

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हाराव के संग मनमोहन सिंह( Photo Credit : File)

आर्थिक मंदी (Economic slowdown) से जूझ रहे भारत को जहां विश्व बैंक (world bank) झटका दिया है वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के पति परकला प्रभाकर (P. Prabhakar) ने मनमोहन सिंह के 1991 के आर्थिक सुधारों के लिए अपनाए गए मॉडल की तारीफ कर एक नए बहस को जन्‍म दे दिया है. विश्व बैंक ने भारत की विकास दर (India growth rate) को घटाकर 6 फीसदी कर दिया है. साल 2018-19 में भारत की ग्रोथ रेट 6.9 फीसदी थी. इससे मंदी मोदी सरकार द्वारा आर्थिक मोर्चे पर सुस्‍ती से उबरने के उपायों को झटका लग सकता है. ऐसे में वित्‍तमंत्री के पति द्वारा राव-सिंह की जोड़ी की तारीफ विपक्ष को एक मौका दे सकता है. आइए जानें क्‍या था राव-सिंह का आर्थिक उदारीकरण...

Advertisment

1991 में कांग्रेस दुबारा सत्‍ता में लौटी तो पी.वी. नरसिम्हाराव (PV Narsimha Rao) ने प्रधानमंत्री के रूप में देश की कमान संभाली. उन्‍होंने रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को वित्‍तमंत्री बनाया. देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) काफी खराब थी. इससे उबरने के लिए एक वैकल्पिक रास्ते की जरूरत थी.

यह भी पढ़ेंः वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण के पति कर रहे मनमोहन सिंह का गुणगान

देश की थमी हुई अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने रफ्तार देने के लिए भारत को दुनिया के बाजार के लिए खोल दिया. बतौर वित्त मंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कई ऐसे नियम बदले जिसने अर्थव्यस्था की रफ्तार को रोक रखा था.

यह भी पढ़ेंः आम आदमी को मिली राहत, थोक महंगाई दर घटी, जून 2016 के बाद निचले स्तर पर

1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव और वित्तमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की जोड़ी ने देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर यह बड़ा फैसला किया था. पूरी दुनिया में ग्लोबलाइजेशन यानि भूमंडलीकरण का आगमन हो चुका था, मगर भारत इससे अछूता था. भारत ने तब आर्थिक उदारीकरण के जरिए इसके लिए अपने दरवाजे खोलने का फैसला किया.

यह भी पढ़ेंः जानिए कौन हैं देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति

देश में आर्थिक क्रांति और ग्लोबलाइजेशन की शुरुआत मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने ही की थी. 1991 से लेकर 1996 के बीच में 5 सालों में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने आर्थिक सुधारों की जो रूपरेखा तैयार की, उसने भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को एक नया आयाम दिया.

यह भी पढ़ेंः अयोध्या मामला: 1885 से रामचबूतरे पर पूजा करते थे हिंदू, सबूतों से साफ- सुप्रीम कोर्ट

साल 1991 में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने संसद में बजट पेश किया था, जिसने भारत के लिए आर्थिक उदारीकरण के रास्ते खोले. इस प्रस्ताव में वि‍देश व्‍यापार उदारीकरण, वि‍त्तीय उदारीकरण, कर सुधार और वि‍देशी नि‍वेश का रास्ते को खोलने का सुझाव शामि‍ल था. इसी के परिणाम स्‍वारूप सकल घरेलू उत्‍पाद की औसत वृद्धि दर में बढ़ोतरी हुई.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

PV Narsimha Rao Ex PM Manmohan Singh Economy Latest News Nirmla Sitharaman
      
Advertisment