logo-image

'कांग्रेस को पीएम मोदी की 'धमकी' से नाराज मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार

मनमोहन सिंह ने लिखा है कि प्रधानमंत्री कर्नाटक चुनाव के दौरान व्यक्तिगत और राजनीतिक लाभ के लिए अपनी शक्तियों का और पद का उपयोग कर रहे थे।

Updated on: 14 May 2018, 10:03 PM

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विरोध दर्ज कराई है। मनमोहन सिंह ने लिखा है कि पीएम मोदी ने कर्नाटक के हुबली में एक भाषण के दौरान कांग्रेस को 'धमकाया' है।

मनमोहन सिंह ने लिखा है कि प्रधानमंत्री कर्नाटक चुनाव के दौरान व्यक्तिगत और राजनीतिक लाभ के लिए अपनी शक्तियों का और पद का उपयोग कर रहे थे।

गौरतलब है कि 6 मई को हुबली में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने एक जनसभा में कहा था, 'कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लीजिए, अगर सीमाओं को पार करोगे, तो ये मोदी है, लेने के देने पड़ जाएंगे।'

मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शब्द अपमानित करने और शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने जैसा था।

सिंह ने कहा, 'हम कहना चाहते हैं कि उनकी इस धमकी से न ही हमारी पार्टी और न हमारे नेता झुकेंगे।'

पत्र में मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति को कहा कि वे प्रधानमंत्री को किसी के खिलाफ बेबुनियाद, धमकी भरे और डराने वाले भाषाओं का प्रयोग करने की सलाह दें।

राष्ट्रपति को लिखे इस पत्र में मनमोहन सिंह के अलावा पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, मोतीलाल वोरा, कमलनाथ और अहमद पटेल के भी हस्ताक्षर थे।

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस के दलित CM दांव पर सियासत गरमाई, जोड़तोड़ शुरू