यू-ट्यूब से 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर गायब? अनुपम खेर ने उठाये सवाल

साल 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से विवादों में छाया हुआ है.

साल 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से विवादों में छाया हुआ है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
यू-ट्यूब से 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर गायब? अनुपम खेर ने उठाये सवाल

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

साल 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से विवादों में छाया हुआ है. हाल ही में रिलीज़ किये गए ट्रेलर से राजनीतिक खेमे में जबरदस्त हलचल पैदा हुई थी. फिल्म के चर्चित ट्रेलर को लेकर अभिनेता अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ट्रेलर 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' टाइप करने पर ट्रेलर दिखाई नहीं दे रहा है. अनुपम खेर ने ट्वीट किया. अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, 'डियर यू-ट्यूब, मुझे हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों से फोन और संदेश आ रहे हैं कि अगर आप 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' टाइप करेंगे तो वह 50वें पायदान पर भी दिखाई नहीं देगा. हम कल नंबर एक स्थान पर ट्रेंडिंग कर रहे थे. कृपया मदद कीजिए.'

Advertisment

यूट्यब पर फिल्म का ट्रेलर सर्च करने पर एक्टर के इंटरव्यू दिखाई देंगे. हालांकि 'The Accidental Prime Minister Official' लिखने पर ट्रेलर आ रहा है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर केंद्रित फिल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के रिलीज होने से पहले कांग्रेस के हमलावर तेवर में नज़र आई. पिछले हफ्ते महाराष्ट्र राज्य युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे पाटील ने फिल्म के निर्माता को एक पत्र लिखकर इसकी रिलीज से पहले एक विशेष स्क्रीनिंग की मांग की. ऐसा न करने पर यूथ कांग्रेस ने रिलीज़ से पहले प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी. फिल्म प्रोड्यूसर ब्लूम आर्ट पीटीई को महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे ने पत्र लिखा था.कांग्रेस ने फिल्म में 'तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत' करने पर आपत्ति जताई है. 

और पढ़ें: Birthday Special: जानें कौन है यह भारतीय क्रिकेटर जिसके सर पर गेंद लगने से हो गई थी मौत 

 यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. अक्षय खन्ना बारू के किरदार में हैं और दिव्या सेठ शाह फिल्म में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन नवोदित विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह के किरदार में नज़र आएंगे. अर्थशात्री मनमोहन सिंह साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे.

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher Manmohan Singh The Accidental Prime Minister
      
Advertisment