चिदंबरम मिले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कहा- हिरासत से चिंतित लेकिन कोर्ट पर भरोसा

चिदंबरम पर आरोप है कि साल 2007 में वित्तमंत्री रहते हुए चिदंबरम ने रिश्वत लेकर आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपये लेने के लिए और विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड को मंजूरी दिलाई थी

चिदंबरम पर आरोप है कि साल 2007 में वित्तमंत्री रहते हुए चिदंबरम ने रिश्वत लेकर आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपये लेने के लिए और विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड को मंजूरी दिलाई थी

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
चिदंबरम मिले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कहा- हिरासत से चिंतित लेकिन कोर्ट पर भरोसा

सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मनमोहन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वो अपने सहयोगी पी चिदंबरम को हिरासत में देखकर बहुत चिंतित हैं. उन्होंने आगे कहा कि, 'हमारी सरकार की प्रणाली में कोई भी निर्णय किसी एक व्यक्ति की ओर से नहीं लिया जा सकता, सभी निर्णय सामूहिक होते हैं जिन्हें फाइलों में दर्ज किया जाता है.' मनमोहन सिंह ने ये भी कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है.

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के 6 सचिवों सहित एक दर्जन अधिकारियों ने प्रस्ताव की जांच के बाद अपनी सिफारिश दी थी. चिदंबरम ने मंत्री के रूप में सर्वसम्मत सिफारिश को अपनी मंजूरी दी थी. आपको बता दें कि, पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में पांच सितंबर से जेल में हैं. यह पहली बार है जब सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल में बंद किसी नेता से मुलाकात करने आए थे. उन पर आरोप है कि साल 2007 में वित्तमंत्री रहते हुए चिदंबरम ने रिश्वत लेकर आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपये लेने के लिए और विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड को मंजूरी दिलाई थी. मौजूदा समय चिदंबरम आईडी और सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल पहुंचे, पी चिदंबरम से करेंगे मुलाकात

इससे पहले 18 सितंबर को भी कार्ति चिदंबरम अपने पिता से मिलने के लिए तिहाड़ जेल गए थे. उस समय उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल ने भी पी चिदंबरम से मिलने के लिए पहुंचे थे. सीबीआई कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में दिल्ली की कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था, वो पिछले 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें- INX मीडिया केस: पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर कल सुनवाई करेगा दिल्ली हाई कोर्ट

HIGHLIGHTS

  • तिहाड़ जेल में चिदंबरम से मिले पूर्व पीएम मनमोहन
  • अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद भी कर चुके हैं मुलाकात
  • 5 सितंबर से आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ में बंद हैं चिदंबरम

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sonia Gandhi Tihar jail p. chidambaram Ex PM Manmohan Singh INX Media Case
      
Advertisment