नीति आयोग की बैठक से पहले मनमोहन सिंह ने दिया मुख्यमंत्रियों को गुरु ज्ञान

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तबियत खराब होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तबियत खराब होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
नीति आयोग की बैठक से पहले मनमोहन सिंह ने दिया मुख्यमंत्रियों को गुरु ज्ञान

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज यानी शनिवार को खास बैठक की. ये बैठक फिलहाल दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई. इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमत्री भूपेश बघेल समेत कई नेता शामिल हुए. हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तबियत खराब होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

Advertisment

नीति आयोग की बैठक से पहले कांग्रेस की इस खास बैठक में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्रियों को गुरु ज्ञान दिया. जानाकरी के मुताबिक इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें जीडीपी के आंकड़ों को लेकर, सूखे को लेकर, किसानों की स्थिति जैसे मुद्दे शामिल थे. इसके अलावा इस बैठक में सूखी नदियों को पुनर्जीवित करने पर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि  इन्हीं मुद्दों को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में उठाएंगे.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी के नेतृत्व में आज होगी नीति आयोग की बैठक, ये खास लोग होंगे शामिल

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी शनिवार को नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की पांचवी बैठक भी होनी है. इस दौरान सूखे की स्थिति, कृषि क्षेत्र का संकट और नक्सलवाद प्रभावित जिले जैसे मुद्दों पंर चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक के एजेंडे में रेन-वाटर हार्वेस्टिंग, आकांक्षी जिला कार्यक्रम और कृषि क्षेत्र में संरचनात्मक सुधारों को भी शामिल किया गया है.  जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे. ये बैठक 2.30 बजे राष्ट्रपति भवन में होगी. जानकारी के मुताबिक नीति आयोग की बैठक से  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

यह भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी ने इसलिए ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र, जानें क्या है मामला

नीति आयोग की बैठक से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया गुरु ज्ञान.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी बैठक में शामिल हुए.

Source : News Nation Bureau

congress Congress Meeting Ashok Gehlot Manmohan Singh Kamal Nath congress ruled states
      
Advertisment