BJP का पलटवार, कहा मनमोहन सिंह पीएम मोदी के कार्यकाल से न करें अपनी तुलना

कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के व्यंग पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है।

कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के व्यंग पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
BJP का पलटवार, कहा मनमोहन सिंह पीएम मोदी के कार्यकाल से न करें अपनी तुलना

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के तंज पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की थी।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने गैंगरेप की कड़ी निंदा की थी और इसे देश के लिए शर्मनाक और मानवता के खिलाफ बताया था। डॉ मनमोहन सिंह आपके विचार सही नहीं है। पीएम जब कुछ कहते हैं तो वह बहुत गंभीर होता है और उसपर तुरंत कार्रवाई होती है।'

रविशंकर प्रसाद यहीं नहीं रुके और कहा, 'डॉ मनमोहन सिंह प्लीज आप अपने कार्यकाल के समय को मोदी के कार्यकाल से तुलना न करें।'

गौरतलब है कि कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पर पीएम मोदी के कुछ नहीं बोलने पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने निशाना साधा था।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में पूर्व पीएम मनमोहन ने कहा है, 'मुझे इस बात की खुशी है कि पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी। मुझे लगता है कि पीएम को खुद अपनी सलाह माननी चाहिए जो उन्होंने मुझे दी थी।'

और पढ़ें: कठुआ, उन्नाव गैंगरेप पर मनमोहन की सीख, कहा- पीएम मोदी अपनी सलाह खुद करें फॉलो

मनमोहन ने कहा, 'मीडिया के जरिए मुझे जानकारी मिली थी कि कम बोलने पर उन्होंने मेरी आलोचना की थी, मुझे लगता है जो सलाह उन्होंने मुझे दी थी वह खुद फॉलो करनी चाहिए।'

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कठुआ गैंगरेप और उन्नाव गैंगरेप मामले में पीएम ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा और बेटियों को न्याय मिलने की बात भी कही थी।

और पढ़ें: मेक इन इंडिया के मुरीद हुए स्वीडिश पीएम लवेन, भारत के साथ बढ़ाएंगे रक्षा साझेदारी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Manmohan Singh Unnao rape case KATHUA RAPE case
      
Advertisment