/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/18/37-ravishankar.jpg)
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के तंज पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की थी।
उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने गैंगरेप की कड़ी निंदा की थी और इसे देश के लिए शर्मनाक और मानवता के खिलाफ बताया था। डॉ मनमोहन सिंह आपके विचार सही नहीं है। पीएम जब कुछ कहते हैं तो वह बहुत गंभीर होता है और उसपर तुरंत कार्रवाई होती है।'
रविशंकर प्रसाद यहीं नहीं रुके और कहा, 'डॉ मनमोहन सिंह प्लीज आप अपने कार्यकाल के समय को मोदी के कार्यकाल से तुलना न करें।'
PM spoke strongly on rape incidents terming them shameful & inhuman. Dr.Manmohan Singh unlike your observation,when PM Modi says something it's heard & action is taken.Please Dr.Manmohan Singh don't compare your days with that of Modi Ji's: RS Prasad on Singh's statement about PM pic.twitter.com/SyOATJr4hX
— ANI (@ANI) 18 April 2018
गौरतलब है कि कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पर पीएम मोदी के कुछ नहीं बोलने पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने निशाना साधा था।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में पूर्व पीएम मनमोहन ने कहा है, 'मुझे इस बात की खुशी है कि पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी। मुझे लगता है कि पीएम को खुद अपनी सलाह माननी चाहिए जो उन्होंने मुझे दी थी।'
और पढ़ें: कठुआ, उन्नाव गैंगरेप पर मनमोहन की सीख, कहा- पीएम मोदी अपनी सलाह खुद करें फॉलो
मनमोहन ने कहा, 'मीडिया के जरिए मुझे जानकारी मिली थी कि कम बोलने पर उन्होंने मेरी आलोचना की थी, मुझे लगता है जो सलाह उन्होंने मुझे दी थी वह खुद फॉलो करनी चाहिए।'
बता दें कि जम्मू कश्मीर के कठुआ गैंगरेप और उन्नाव गैंगरेप मामले में पीएम ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा और बेटियों को न्याय मिलने की बात भी कही थी।
और पढ़ें: मेक इन इंडिया के मुरीद हुए स्वीडिश पीएम लवेन, भारत के साथ बढ़ाएंगे रक्षा साझेदारी
Source : News Nation Bureau