क्रिसमस के मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने क्रिसमस के मौके पर सैंटा क्लॉज को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली है।
क्रिसमस के मौके पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मनीष तिवारी ने मोदी की तुलना घर से पैसे लूटने वाले बूढ़े से की है।
मनीष तिवारी ने शोसल मीडिया ट्विटर पर लिखा, 'इस समय पूरी दुनिया में एक सफेद दाढ़ी वाला बूढ़ा आदमी चिमनियों के जरिए आपके मकान में घुस आता है और आपकी मोजे में पैसे रख कर चला जाता है।' वहीं भारत में एक सफेद दाढ़ी वाला टीवी के जरिए आपके घर में घुसता है और आपके पॉकेट, अलमारी, और लॉकर्स से पैसे निकाल कर चला जाता है और आपके पास सिर्फ मोजे रह जाते हैं
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच कह दिया था। अय्यर के इस बयान से चुनाव में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि अय्यर पर कार्रवाई करते हुए कांगेस अध्यक्ष राहुल ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
HIGHLIGHTS
- क्रिसमस के मौके पर मनीष तिवारी ने पीएम मोदी पर कसा तंज
- तिवारी ने कहा, एक सैंटा क्लॉज पैसे देता है तो भारत में दूसरा ले लेता है
Source : News Nation Bureau