/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/13/30-5.jpg)
मनीष सिसोदिया (आईएएनएस फोटो)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने शहर में राशन वितरण में 'भ्रष्टाचार' पाया है।
सिसोदिया ने उप राज्यपाल अनिल बैजल से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त को बर्खास्त करने और तत्काल वर्तमान वितरण प्रणाली को बंद करने व दरवाजे पर राशन वितरण की योजना को मंजूरी देने का आग्रह किया।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री इमरान हुसैन ने शुक्रवार को इन दोनों मांगों को रखते हुए उप राज्यपाल को एक पत्र भी लिखा है।
शहर में राशन का वितरण एक जनवरी से ईपीओएस (इलेक्ट्रिॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल) के जरिए हो रही है।
और पढ़ेंः विधान परिषद चुनाव के लिए राबड़ी ने भरा पर्चा, कहा जीतेंगे आरजेडी के सभी उम्मीदवार
दुकानों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या के कारण एक मार्च से एक नई प्रणाली शुरू की जा रही है, जिसके तहत यदि ईपीओएस मशीन काम नहीं कर रही है तो लाभार्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ट) प्राप्त करने के बाद राशन दिए जाएंगे।
सिसोदिया ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि उन्होंने ऐसे मामले पाए हैं, जिसमें एक मोबाइल नंबर से ओटीपी के जरिए 499 घरों के लिए राशन दिए गए।
एक अन्य मामले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, '202 घरों का राशन एक नंबर पर दिया गया और 172 घरों का राशन एक नंबर पर दिया गया।'
उन्होंने कहा, 'इसी तरह से करीब 1,550 घरों का राशन सिर्फ 11 नंबरों पर दिया गया।'
सिसोदिया ने कहा, 'यह राशन की खुली चोरी है और यह बताता है कि वे क्यों ईपीओएस प्रणाली को वापस नहीं लेना चाहते।'
सिसोदिया ने कहा कि वे पहले ही बैजल को राशन वितरण में भ्रष्टाचार को लेकर लिख चुके थे, लेकिन, उन्होंने इसे अस्वीकार किया और कहा कि वितरण अधिकारियों के अनुसार यह ठीक से काम कर रहा है।
और पढ़ेंः विधान परिषद चुनाव के लिए राबड़ी ने भरा पर्चा, कहा जीतेंगे आरजेडी के सभी उम्मीदवार
Source : IANS