कपिल मिश्रा के आरोप पर विपक्ष ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा, सिसोदिया बोले: 'सब उल जुलूल है'

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व जल एवं संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए उसे 'अविश्वसनीय' करार दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कपिल मिश्रा के आरोप पर विपक्ष ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा, सिसोदिया बोले: 'सब उल जुलूल है'

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व जल एवं संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए उसे 'अविश्वसनीय' करार दिया है।

Advertisment

सिसोदिया ने मीडिया से कहा, 'केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। कोई इन आरोपों पर विश्वास नहीं करेगा। इन आरोपों का कोई आधार नहीं है।' सिसोदिया ने कहा कि मिश्रा ने मंत्री पद से हटाए जाने के बाद ये अरोप लगाए हैं।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट से हटाए गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने राजघाट पर अपनी ही पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। वे पहले भी मीडिया में हिंट दे चुके थे कि पार्टी के बारे में बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

और पढ़ें: कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप, जाने 7 बड़ी बातें

कपिल मिश्रा ने कहा कि सतेंद्र जैन से अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पद में फायदा पहुंचाने के लिए 2 करोड़ रुपये लिए थे। उन्होंने बताया कि परसों मैंने केजरीवाल को सतेंद्र जैन से 2 करोड़ रुफए लेते हुए देखा था। वहीं सतेंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के एक सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की डील कराई है।

इन गंभीर आरोपों से पूरी दिल्ली की सियासत में हलचल मच गई है। हर किसी के जुबान पर एक ही सवाल है क्या वाकई यह सच है। जहां एक ओर आप नेताओं के बीच आपसी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में इस खबर से सभी नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं।

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इन आरोपों पर ट्वीट करके तल्ख टिप्पणी की है, उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'एक भ्रष्टाचार विरोधी व्यक्ति से भ्रष्ट सीएम तक, यह ऐसे लोगों के लिए विश्वासघात है जिन्होंने उन पर विश्वास किया था।'

और पढ़ें: कपिल मिश्रा का हाहाकार- आप में भ्रष्टाचार, केजरीवाल है भ्रष्टाचारी, मंत्री से लिए दो करोड़ रुपये

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी ट्वीट में कहा है, 'एक ईमानदार जूनियर कपिल मिश्रा ने बताया कि ईमानदार सीनियर सत्येंद्र जैन ने ईमानदार प्राइम केजरीवाल को रिश्वत दी।' उन्होने आगे लिखा, 'ये ईमानदारी देखकर दंग रह गया हूं।'

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने इन आरोपों के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि 'पार्टी के अंदर की लड़ाई अब बाहर आ रही है और सभी के असली चेहरे भी।'

राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल भारतीय राजनीति को बदनाम करने वाले व्यक्ति हैं। सत्ता के लालच में ये जनता का हित भूल गए हैं।'

और पढ़ें: आम आदमी पार्टी नेता विश्वास अब पार्टी के ख़िलाफ़ करेंगे आंदोलन

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से धैर्य रखने को कहा है। उन्होंने ट्वीट पर कहा कि 'जो भी देशहित में सर्विश्रेष्ठ होगा हम सब मिलकर वहीं करेंगे।'

कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि यह बहुत गंभीर आरोप है। पार्टी के एक नेता ने ही नेतृत्व को भ्रष्ट बताया है। 

Source : News Nation Bureau

Congress reactions AAP BJP Political News aap leader Kapil Mishra charges against Arvind Kejriwal Manish Sisodia
      
Advertisment