New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/13/94-manipur-blast.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
सोमवार को मणिपुर के चांडेल के पास गश्त पर गए असम राइफल्स के दो जवानों की मौत आईएडी ब्लास्ट में हो गई। ये जवान 18 असम राइफल्स के थे। यह घटना सोमवार की सुबह चांडेल के पास हुई।
इस घटना में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।
Advertisment
#FLASH Two Assam Rifles jawans killed in an IED explosion during patrolling near Manipur's Chandel, this morning. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 13, 2017
गौरतलब है कि इसी साल 15 जून को भी कुछ ऐसा ही हमला हुआ था जिसमें एक जवान कि मौत और 4 जवान घायल हो गए थे। एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन रेवोलुशनरी पीपल फ्रंट (RPF) ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी।
यह भी पढ़ें: भूकंप के जबरदस्त झटके से हिला ईरान, 140 की मौत, 860 से अधिक घायल
Source : News Nation Bureau