मणिपुर: चार असम रेजीमेंट पर हमला, जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी ढेर

मणिपुर में चार असम रेजीमेंट पर उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर घेर कर हमला कर दिया। चंदेल के साजिक तंपाक इलाके में यह हमला हुआ है।

मणिपुर में चार असम रेजीमेंट पर उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर घेर कर हमला कर दिया। चंदेल के साजिक तंपाक इलाके में यह हमला हुआ है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मणिपुर: चार असम रेजीमेंट पर हमला, जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी ढेर

तैनात सुरक्षा जवान (फाइल)

मणिपुर में चार असम रेजीमेंट पर उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर घेर कर हमला कर दिया। चंदेल के साजिक तंपाक इलाके में यह हमला हुआ है।

Advertisment

बुधवार सुबह हुए इस हमले में सुरक्षाबलों के जवानों ने जमकर मुकाबला किया और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी ढेर हो गया है।

हालांकि इस हमले में दो जवान भी घायल हो गए हैं।

बता दें कि हाल ही में चंदेल जिले में ही आईईडी ब्लास्ट हुआ था। जिसमें असम राइफल्स के तीन जवान शहीद हो गए थे। इसमें 6 जवान घायल हो गए थे। बता दें कि जब जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी वक्त यह हादसा हुआ था।

और पढ़ें: PoK पर बयान देकर फंसे फारूक अब्दुल्ला, बिहार के कोर्ट ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, जवान शहीद

Source : News Nation Bureau

Insurgent killed Manipur Tampak Chandels Sajik Assam Regiment ambush Insurgents
Advertisment