/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/15/56-Police.jpg)
तैनात सुरक्षा जवान (फाइल)
मणिपुर में चार असम रेजीमेंट पर उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर घेर कर हमला कर दिया। चंदेल के साजिक तंपाक इलाके में यह हमला हुआ है।
बुधवार सुबह हुए इस हमले में सुरक्षाबलों के जवानों ने जमकर मुकाबला किया और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी ढेर हो गया है।
हालांकि इस हमले में दो जवान भी घायल हो गए हैं।
Manipur: Terrorists ambush 4 Assam Regiment in Chandel's Sajik Tampak. 1 terrorists killed, 2 personnel injured. Firing underway. pic.twitter.com/GDliSZjG3Z
— ANI (@ANI) November 15, 2017
बता दें कि हाल ही में चंदेल जिले में ही आईईडी ब्लास्ट हुआ था। जिसमें असम राइफल्स के तीन जवान शहीद हो गए थे। इसमें 6 जवान घायल हो गए थे। बता दें कि जब जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी वक्त यह हादसा हुआ था।
और पढ़ें: PoK पर बयान देकर फंसे फारूक अब्दुल्ला, बिहार के कोर्ट ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, जवान शहीद
Source : News Nation Bureau