New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/20/65-manipurblastANI.jpg)
इम्फ़ाल में IED ब्लास्ट, 1 व्यक्ति की मौत- ANI
इस रविवार देश के अलग अलग हिस्सों से एक साथ कई बुरी ख़बर आयी है। अगली ख़बर मणिपुर की राजधानी इम्फ़ाल से आ रही है। बताया जा रहा है कि सुबह 8:30 बजे सिंगजमी चिंगमखोंग में IED ब्लास्ट हुआ है, जहां आतंकियों ने सड़क के बीचो-बीच IED लगा दिया था।
Advertisment
ताज़ा जानकारी के मुताबिक इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी है।
घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन शुरू कर दी। अब तक किसी संगठन ने ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
इससे पहले शनिवार को तिनसुकिया ज़िले के पेंगरी इलाके में सेना और उल्फ़ा के संदिग्ध आतंकियों के बीच भी मुठभेड़ हुई थी जिसमें सेना के तीन जवान शहीद और चार जवान घायल हो गए थे।
Source : News Nation Bureau