मणिपुर विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के ठीक बाद राजधानी इंफाल में ब्लास्ट हुआ। धमाके में कम से कम 8 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
धमाका कस्तूरी ब्रिज के पास एक मेडिकल स्टोर में हुआ। हालांकि इसकी तीव्रता कम थी।
इससे पहले वोटिंग के दौरान उग्रवादियों ने उत्पात मचाया था। चंदेल जिले के मंत्री पंत मतदान केंद्र पर दो उग्रवादी घुसे और ईवीएम नष्ट कर दिया। कुछ महिला मतदाताओं ने उन्हें काबू किया और प्रशासन को सौंप दिया। कुछ शरारती तत्वों ने इसी जिले के के.थेल मतदान केंद्र पर भी उत्पात मचाया।
वहीं कामजोंग जिले में भारत-म्यांमार सीमा पर मंगलवार को हुए दोहरे विस्फोट के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इस विस्फोट में एक मतदान अधिकारी की मौत हो गई थी। जबकि एक असम राइफल्स के जवान घायल हो गए थे।
और पढ़ें: दूसरे चरण में वोटिंग खत्म, 86% फीसदी रहा मतदान
Source : News Nation Bureau