श्रीनगर के सनंतनगर इलाके में शनिवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके जाने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस मौके पर अतिरिक्त फोर्स पहुंच गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू कर दिया है।
घायल सीआरपीएफ जवान को अस्पताल ले जाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS