logo-image

मणिपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने साबित किया बहुमत, मिला 33 विधायकों का समर्थन

मणिपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अपना बहुमत साबित कर दिया है।

Updated on: 20 Mar 2017, 06:04 PM

नई दिल्ली:

मणिपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अपना बहुमत साबित कर दिया है। बीरेन सिंह को 33 विधायकों का समर्थन मिला जिसके बाद वे बहुमत साबित करने में कामयाब हो गए।

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी 21 सीटें जीत कर दूसरे नंबर पर है, जबकि 28 सीटों के साथ कांग्रेस पहले स्थान पर कायम है। बीजेपी अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन कर 32 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपा था।

राज्य में सरकार बनान के लिए कम से कम 31 विधायकों का समर्थन चाहिए था। अन्य दलों के साथ बीजेपी ने गठजोड़ कर बहुमत का पत्र राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला को सौंपा था जिसके बाद उन्होंने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता भेजा था।

इसके बाद बुधवार, 15 मार्च को बीजेपी नेता एन बीरेन सिंह को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, और एनपीपी नेता यूमनाम जयकुमार सिंह को डिप्‍टी सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी।

इसे भी पढ़ेंः पांच महीने बाद आर्थिक नाकेबंदी खत्म, UNC ने सरकार-नगा समूह के बीच बातचीत के बाद उठाया कदम

गोवा के बाद मणिपुर दूसरा ऐसा राज्य बना, जहां विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सबसे बड़े दल के रूप में नहीं उभरने के बावजूद बीजेपी की गठबंधन सरकार बन गई है।

इसे भी पढ़ेंः मणिपुर में बीरेन सिंह CM हैं मगर हिमंत बिस्व शर्मा बीजेपी की जीत के हैं असली हीरो