मणिपुर चुनाव: दूसरे चरण में वोटिंग खत्म, 86% फीसदी रहा मतदान

मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में बुधवार को 22 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है।

मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में बुधवार को 22 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मणिपुर चुनाव: दूसरे चरण में वोटिंग खत्म,  86% फीसदी रहा मतदान

मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में बुधवार को 22 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है। सभी की नजरें थौबल निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के बीच मुकाबले पर टिकी हुई हैं।

Advertisment

इरोम ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम, 1958 के खिलाफ बीते साल अपने 16 साल लंबे अनशन को तोड़कर अब इस कानून को निरस्त करने के लिए राजनीति में प्रवेश किया है। उन्होंने कानून को संवैधानिक तरीके से खत्म करने का वादा किया है।

Live Updates:-

4 बजे तक मणिपुर में 78 फीसदी मतदान

कई पोलिंग स्टेशन पर लोगों की लंबी लाईन। तीन बजे तक आने वालो लोगों को वोट देने का मौका मिलेगा

दोपहर- 1.25 बजे

सुबह-10.05 बजे

मणिपुर में सुबह 9 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान

राज्य में वोटिंग जारी, पहले घंटे में 12 प्रतिश्त मतदान

मुख्यमंत्री इबोबी सिंह के बेटे ओकराम सुरजकुमार सिंह ने डाला वोट

राज्य के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने डाला वोट

यह भी पढ़ें: मणिपुर विधानसभा चुनाव से पहले दोहरे विस्फोट में मतदान अधिकारी और सुरक्षाकर्मी घायल

22 सीटों के लिए राज्य में मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हालांकि शर्मिला की पीपुल्स रिसर्जेसेंजेंस एंड जस्टिस एलाइंस (प्रजा) पार्टी 60 में से सिर्फ 3 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। फिर भी 'आयरन लेडी' इरोम शर्मिला मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रही हैं।

मणिपुर विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़िए

Source : News Nation Bureau

BJP congress Manipur Elections assembly elections 2017
      
Advertisment