logo-image

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017: इरोम शर्मिला ने करारी हार के बाद राजनीति छोड़ने का किया ऐलान

मणिपुर विधानसभा चुनावों में मिले बेहद निराशाजनक नतीजों से हत्तोत्साहित मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है लेकिन एफ्सपा मुद्दे के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगी।

Updated on: 11 Mar 2017, 07:06 PM

नई दिल्ली:

मणिपुर विधानसभा चुनावों में मिले बेहद निराशाजनक नतीजों से हत्तोत्साहित मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने एफ्सपा मुद्दे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है।

इरोम शर्मिला ने कहा कि, 'मैं राजनैतिक सिस्टम से तंग आ चुकी हूं। मैने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। मैं दक्षिण भारत जाउंगी क्योंकि मुझे मानसिक शांति की ज़रुरत है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'लेकिन मैं एफ्सपा के खिलाफ अपनी लड़ाई तब तक जारी रखूंगी जब तक इसे वापस नहीं ले लिया जाता। मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में लड़ाई जारी रखूंगी।' 

इरोम शर्मिला ने थाउबल संसदीय क्षेत्र से मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबॉबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में इरोम शर्मिला ने चौथा स्थान हासिल किया और मात्र 90 वोट ही हासिल कर सकीं। 

इरोम शर्मिला की नवगठित पार्टी पीपुल्स रीसर्जेन्स एंड जस्टिस एलाइंस (पीआरजीए) के दो अन्य उम्मीदवारों की ज़मानत तक ज़ब्त हो गई।