/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/11/43-irom-sharmila-decide-to-quit-politics-manipur-elections-2017.jpg)
मणिपुर विधानसभा चुनावों में मिले बेहद निराशाजनक नतीजों से हत्तोत्साहित मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने एफ्सपा मुद्दे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है।
इरोम शर्मिला ने कहा कि, 'मैं राजनैतिक सिस्टम से तंग आ चुकी हूं। मैने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। मैं दक्षिण भारत जाउंगी क्योंकि मुझे मानसिक शांति की ज़रुरत है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'लेकिन मैं एफ्सपा के खिलाफ अपनी लड़ाई तब तक जारी रखूंगी जब तक इसे वापस नहीं ले लिया जाता। मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में लड़ाई जारी रखूंगी।'
I want to quit fighting any type of election: Irom Sharmila after losing election #ElectionResultspic.twitter.com/ednIn2MCow
— ANI (@ANI_news) March 11, 2017
इरोम शर्मिला ने थाउबल संसदीय क्षेत्र से मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबॉबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में इरोम शर्मिला ने चौथा स्थान हासिल किया और मात्र 90 वोट ही हासिल कर सकीं।
इरोम शर्मिला की नवगठित पार्टी पीपुल्स रीसर्जेन्स एंड जस्टिस एलाइंस (पीआरजीए) के दो अन्य उम्मीदवारों की ज़मानत तक ज़ब्त हो गई।