कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंफाल में रैली के दौरान आरएसएस पर जमकर हमला बोला। इंफाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर को आरएसएस संचालित नहीं कर सकती।
रौली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा पर ये प्रदेश नहीं चलने वाला है। क्योंकि यहां मणिपुर की विचारधार ही चलेगी।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में उन्होंने सभी को अच्छे दिनों वाले दिलवाले दुल्हनिया पिक्चर दिखाई, लेकिन बाद में गब्बर सिंह की निकल कर आया।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने कहा मणिपुर की अखंडता से कोई समझौता नहीं होगा
नोटबंदी पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा कि एक दिन एक आइडिया आया और 500-1000 के नोट बंद कर दिये और हंस दिए हा..हा.. हा..। नोटबंदी को लेकर राहुल ने भीड़ से पूछा कि क्या बैंक के बाहर लाइनों में कोई भी अमीर खड़ा दिखाई दिया।
Source : News Nation Bureau