सोनिया-राहुल पर मणिशंकर अय्यर का निशाना, कहा-मां-बेटे में से ही कोई बन सकता है पार्टी प्रेसिडेंट

Mani Shankar Aiyar Takes Dig At Sonia Gandhi And Rahul Gandhi

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सोनिया-राहुल पर मणिशंकर अय्यर का निशाना, कहा-मां-बेटे में से ही कोई बन सकता है पार्टी प्रेसिडेंट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

Advertisment

रविवार को हिमाचल प्रदेश के कसौली में अय्यर ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी में से ही कोई पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है।

कांग्रेसी नेता ने कहा, 'मेरा मानना है कि दो ही लोग कांग्रेस के अध्यक्ष हो सकते हैं। एक मां और दूसरा उनका बेटा। राहुल साफ तौर पर कह चुके हैं कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन अगर कोई दूसरा उम्मीदवार सामने नहीं है तो फिर चुनाव क्यों होगा।'

उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी में नजरअंदाज किया जा रहा है लेकिन मैं कांग्रेसी था और आगे भी कांग्रेसी ही रहूंगा।

राहुल गांधी ने रोज़गार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- युवाओं को कर रहे गुमराह

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई नेता राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठा चुके हैं। अय्यर का यह बयान वैसे समय में सामने आया है, जब राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।

कांग्रेस कह चुकी है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए देश भर में सभी कार्यकर्ताओं की पसंद हैं और पार्टी को उम्मीद है कि एक बार पार्टी के भीतर चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद उनकी इच्छाएं पूरी होंगी।

दिल्ली कांग्रेस के नव निर्वाचित सदस्य राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद की कमान संभालने की अपील करते हुए प्रस्ताव पारित कर चुके हैं।

राहुल का मोदी पर पलटवार, कहा-गलती कबूल कर स्थिति सुधारें पीएम

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है
  • रविवार को अय्यर ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी में से ही कोई पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Mani Shankar Aiyar congress congress election Sonia Gandhi
      
Advertisment