मणिशंकर अय्यर ने खोया आपा, पत्रकार को दी धमकी कहा-मैं तुम्हें मार दूंगा

पत्रकारों ने उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल पूछे थे.

पत्रकारों ने उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल पूछे थे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मणिशंकर अय्यर ने खोया आपा, पत्रकार को दी धमकी कहा-मैं तुम्हें मार दूंगा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को एक बार फिर अपना आपा खो दिया. पत्रकारों ने उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल पूछे थे. इस पर अय्यर नाराज हो गए और उन्होंने पत्रकार को घूंसा दिखाते हुए कहा कि (I hate you) मैं तुम्हें मार दूंगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बंगाल हिंसा: अमित शाह बोले, कल अगर सीआरपीएफ न होती तो मेरा बचकर निकलना मुश्किल था

बता दें अय्यर ने साल 2017 में पीएम मोदी को 'नीच व्यक्ति' करार दिया था. 14 मई को अय्यर ने कहा कि मैं अब अपने उस बयान पर कायम हूं. इस पर बहस करने की मेरी कोई इच्छा नहीं है.

पत्रकार के सवाल पर अय्यर ने कहा, ‘‘भारत में एक ही व्यक्ति है, उनके तीखे हमले आपने नहीं देखे, उनसे सवाल कीजिए. वे आपसे बात इसलिए नहीं करते, क्योंकि वे डरपोक हैं.’’ इसके बाद अय्यर ने कहा कि अब आप मुझसे कोई सवाल नहीं कर सकते. पत्रकार ने अय्यर को नाराज न होने के लिए कहा. जाते-जाते अय्यर ने पत्रकार को अपशब्द भी कहा.

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP congress Prime Minister Narendra Modi Mani Shankar Aiyar Lok Sabha Elections 2019
      
Advertisment