Advertisment

मणिशंकर अय्यर ने कहा, सोचा नहीं था कि मुसलमानों को पिल्ला समझने वाला पीएम बन जाएगा

मणिशंकर अय्यर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने 2014 से पहले नहीं सोचा था कि मुसलमानों को पिल्ला समझने वाला एक मुख्यमंत्री भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मणिशंकर अय्यर ने कहा, सोचा नहीं था कि मुसलमानों को पिल्ला समझने वाला पीएम बन जाएगा

कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस के निलंबित वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर तीखी टिप्पणी की है। इस बार मणिशंकर अय्यर ने गुजरात के 2002 दंगों को लेकर पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा है। अय्यर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने 2014 से पहले नहीं सोचा था कि मुसलमानों को पिल्ला समझने वाला एक मुख्यमंत्री भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है। इससे पहले भी मणिशंकर अय्यर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रह चुके हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मणि शंकर अय्यर ने कहा, 'जब उनसे (नरेन्द्र मोदी) से पूछा गया था कि क्या आपको दुख है कि 2002 में इतने मुसलमानों को जान की कुर्बानी देनी पड़ी, उन्होंने कहा, 'एक पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाय तो दिल में कुछ चोट लगता है।''

अय्यर ने कहा, 'मैंने सोचा कि जिस आदमी ने ऐसा कहा, जो 24 दिन मुसलमानों के राहत शिविर (गुजरात दंगों के बाद) में नहीं गया और अहमदाबाद मस्जिद उस दिन पहुंचा जब पीएम वाजपेयी आए, उनके साथ जाना मजबूरन था, सोचा ही नहीं था कि ऐसा एक व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।'

मणिशंकर अय्यर ने धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के योगदान की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हमारे पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने हमें राष्ट्रवाद का सही अर्थ सिखाया। मैंने उनसे बहुसंख्यक सांप्रदायिकता अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता से ज्यादा खराब है। उन्होंने हमें सिखाया कि या तो हम धर्मनिरपेक्ष हो सकते हैं या एक देश नहीं बन सकते हैं।'

मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'मुझे हिंदू, बौद्धों, जैन, ईसाईयों पर गर्व है और मुझे मुस्लिमों पर बहुत गर्व है। मुस्लिमों ने भारत पर 666 सालों तक राज किया। 1152 में मुहम्मद गोरी से लेकर 1858 में बहादुर शाह जफर तक मुस्लिमों ने भारत पर राज किया लेकिन हम बड़े राष्ट्र बने रहे।'

उन्होंने कहा, 'इतने समय में सिर्फ 24 फीसदी हिंदु इस्लाम में तब्दील हुए और 76 फीसदी ने नहीं किया। मजेदार यह है कि 1152 से 1858 तक 706 साल होते हैं लेकिन अय्यर ने 666 साल बताया।'

और पढ़ें: राफेल डील पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पीएम ने भ्रष्टाचार और चोरी की

मणिशंकर अय्यर लोक सभा और राज्य सभा में सांसद रह चुके हैं। वह मनमोहन सिंह सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। अय्यर को पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पर 'नीच' टिप्पणी करने के कारण पार्टी से निकाला गया था।

Source : News Nation Bureau

Muslims Mani Shankar Aiyar congress BJP Narendra Modi PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment