Advertisment

मंदसौर गोलीकांड: शिवराज के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खोला मोर्चा, 72 घंटे का सत्याग्रह शुरू किया

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदसौर गोलीकांड के लिए बुधवार को यहां पूरी तरह शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया, और कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपवास नहीं किया, बल्कि किसानों का उपहास उड़ाया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मंदसौर गोलीकांड: शिवराज के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खोला मोर्चा, 72 घंटे का सत्याग्रह शुरू किया

सत्याग्रह से पहले किसानों से मिलते ज्योतिरादित्य सिंधिया

Advertisment

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदसौर गोलीकांड के लिए बुधवार को यहां पूरी तरह शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया, और कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपवास नहीं किया, बल्कि किसानों का उपहास उड़ाया है।

टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में बुधवार शाम चार बजे से शुरू हुए कांग्रेस के 72 घंटे के सत्याग्रह के मौके पर सिंधिया ने कहा, 'मंदसौर की घटना देश के लिए कलंक है। इसके लिए कोई और नहीं, बल्कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार हैं।'

मुख्यमंत्री शिवराज ने राज्य में शांति बहाली के लिए किए गए अनिश्चितकालीन उपवास के 28 घंटे में ही खत्म होने पर सिंधिया ने चुटकी ली और कहा कि 'यह उपवास नहीं, बल्कि किसानों का उपहास था। क्योंकि मुख्यमंत्री ने चांदी के गिलास में पानी पीकर उपवास तोड़ा।'

सिंधिया ने राज्य और केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि देश में इन सरकारों के चलते किसान आत्महत्याएं बढ़ गई हैं।

सत्याग्रह के मंच पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित बड़ी संख्या में विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: किसानों पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, बैंक से कर्ज़ लेना होगा सस्ता

सत्याग्रह शुरू होने से पहले किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। कई लोग एक बड़ा लकड़ी का बना हल लेकर पहुंचे। मंच पर उन छह किसानों की तस्वीरें भी लगाई गईं, जिनकी हाल ही में मंदसौर में पुलिस कार्रवाई से मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान 2 किसानों ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने किया सत्याग्रह का ऐलान

 

Source : IANS

Mandsaur madhya-pradesh farmers-agitation
Advertisment
Advertisment
Advertisment