कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में 6 जून को पांच आंदोलनकारी किसानों को कमर से ऊपर गोली मारे जाने को 'हत्या' करार देते हुए इस घटना की एफआईआर दर्ज नहीं कराए जाने पर प्रदेश सरकार की आलोचना की।
पुलिस ने एक किसान की जान लाठियों से पीटकर ली थी। कुल छह किसानों की जान गई थी।
राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'नौ दिनों तक प्रदर्शन करने वाले किसानों पर 45 एफआईआर दर्ज किए गए, लेकिन मंदसौर में जिन छह किसानों की हत्या की गई, उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया?'
Nine days on, 45 FIRs against protesting farmers, but not one against those who murdered 6 farmers in cold blood? #Mandsaurhttps://t.co/IZB3qaZR24
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 15, 2017
मध्यप्रदेश के किसान एक जून से कर्जमाफी और उपज के उचित दाम की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इस आंदोलन ने 6 जून को हिंसाक रूप ले लिया। पुलिस की गोलीबारी और लाठीचार्ज में छह किसानों की मौत हो गई थी।
और पढ़ें: मंदसौर में किसानों की मौत पर सिंधिया ने कहा, खून से रंगे हैं शिवराज सरकार के हाथ
इधर तीन दिनों में छह किसानों ने खुदकुशी कर ली है। विपक्षी कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज को 'यमराज' कहने लगी है। व्यापम घोटाले से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों की रहस्यमय मौत पर पार्टी ने शिवराज को 'शवराज' कहा था। भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में कांग्रेस का 72 घंटे का सत्याग्रह जारी है।
Source : IANS