मंदसौर इफेक्ट : दिल्ली में किसान संगठनों की बड़ी बैठक, मांगे नहीं मानने पर देशभर में करेंगे आंदोलन

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन की आग अब पूरे देश में फैलती नजर आ रही है। शनिवार को देश के प्रमुख किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन की आग अब पूरे देश में फैलती नजर आ रही है। शनिवार को देश के प्रमुख किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मंदसौर इफेक्ट : दिल्ली में किसान संगठनों की बड़ी बैठक, मांगे नहीं मानने पर देशभर में करेंगे आंदोलन

दिल्ली में किसानों की बड़ी बैठक (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन की आग अब पूरे देश में फैलती नजर आ रही है। शनिवार को देश के प्रमुख किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

Advertisment

दिल्ली के गांधी पीस फाउंडेशन में किसान संगठन अपनी मांगों और कर्ज माफी को लेकर बड़ी बैठक कर रहे हैं। इस बैठक की अगुवाई किसान मजूदर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्काजी करेंगे।

किसान संघ के मुताबिक इस बैठक में 62 संगठनों के अधिकारी हिस्सा लेंगे। शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्काजी के मुताबिक 7 राज्यों में संघ की मांगों के समर्थन में आंदोलन चल रहा है।

किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है अगर उनकी मांगे जल्दी नहीं मानी गईं तो वो देश भर में आंदोलन करेगें। किसानों ने केंद्र सरकार को मांग नहीं माने जाने पर 9 अगस्त को देश के सभी हाइवे पर चक्का जाम करने की भी धमकी दी है।

दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भेल दशहरा ग्राउंड में राज्य की शांति के लिए अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे। शिवराज ने किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। दिल्ली में किसानों पर हो रहे अत्याचार और हमले के खिलाफ शनिवार की शाम 5 बजे किसान घाट पर आम आदमी पार्टी प्रार्थना सभा का आयोजन करेगी।

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में किसान संगठनों की बड़ी बैठक
  • अपनी मांगों को लेकर किसानों ने सरकार को दिया है अल्टीमेटम

Source : News Nation Bureau

News in Hindi farmer-protest farmers meet Shivkumar sharma
      
Advertisment