/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/14/41-shivrajsingh.jpg)
मंदसौर हिंसाः किसानों से मिले शिवराज
मंदसौर में किसानों आंदोलन को लेकर चल रही सियासत लगातार गरमाता जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मृतक किसानों के परिजनों से मिलने पहुंचे। वहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में 72 घंटों का सत्याग्रह शुरू कर दिया है।
मंदसौर में मुख्यमंत्री चौहान के पहुंचने से पहले धारा 144 हटा दी गई है। हालांकि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इससे पहले कांग्रेस ने मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी के विरोध में बुधवार से 72 घंटे के सत्याग्रह का ऐलान किया है। इसके तहत किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएंगी।
MP: CM Shivraj Singh Chauhan meets kin of farmers killed in police firing in #Mandsaurpic.twitter.com/YTABqt2OfL
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan reaches #Mandsaur, will go to Badwan village to meet family of a farmer killed in police firing.
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
राज्य में बीते 24 घंटो में तीन किसानों ने मौत को गले लगा लिया। कर्ज और सरकारी अमले की कारगुजारियों से परेशान दो किसानों ने जान दे दी, तो कर्जदार एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।
इससे पहले मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया और हार्दिक पटेल मंदसौर जा रहे थे तभी दोनों को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत की घटना के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि दशहरा मैदान से कांग्रेस अपने सत्याग्रह की शुरुआत करेगी।
इसे भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान 2 किसानों ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने किया सत्याग्रह का ऐलान
पुलिस पर सवाल उठाते हुए सिंधिया ने कहा कि अगर मंदसौर में हालात सामान्य हैं तो हमें किसान भाइयों से मिलने से क्यों रोका जा रहा है?
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau