ISI जासूस गिरफ्तार
अमृतसर स्पेशल ऑपरेशन सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने मिलिट्री एजेंसी के साथ संयुक्त ऑपरेशन में रवि कुमार नाम के एक जासूस को पकड़ा है।
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रवि कुमार पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी ISI के लिए काम करता था और फेसबुक के ज़रिए ISI के संपर्क में आया था।
बताया जा रहा है कि 7 महीने पहले ही ISI ने फेसबुक के ज़रिए उसकी नियुक्ती की थी।
फिलहाल ISI जासूस रवि कुमार पर ऑफिसियिल सिक्रेट एक्ट और इंडियन पैनल कोड की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
रवि कुमार के पास से सेना की गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज, सेना प्रतिष्ठान के फोटो, नक्शे, सेना की आक्रामक रणनीतियों आदि की सूचनाएं मिली हैं। बताया जा रहा है कि जासूस रवि कुमार मोगा जिले के गांव डालेके का रहने वाला है।
Amritsar:State Special Operations Cell in joint operation with millitary intelligence nabbed a spy,Ravi Kumar,who was working for Pakistan intelligence agency ISI.He was recruited by ISI 7 months ago through FB.He has been booked under Official Secrets Act & some sections of IPC
— ANI (@ANI) March 30, 2018
आईएसआई उसकी हर एक जरूरत पूरी कर रही थी और इसके बदले में वह सूचनाएं लगातार पाकिस्तान पहुंचा रहा था। अब उसे किसी बड़ी टास्क के लिए तैयार किया जा रहा था। उसी के सिलसिले में वह वीरवार को अमृतसर आया तो कस्बा चाटीविंड के करीब से उसे पकड़ लिया गया।
अमृतसर पुलिस के मुताबिक आईएसआई रवि कुमार की जरूरतों का ख़्याल रखता था और बदले में वो सेना से जुड़ी ख़ुफिया सूचना पाकिस्तान पहुंचा रहा था।
माना जा रहा है कि फिलहाल वो किसी बड़े टास्क की तैयारी में था और इसी सिलसिले में वह गुरुवार को अमृतसर आया था पुलिस ने उसे धर दबोचा।
Source : News Nation Bureau