हिंदी में एक शब्द है 'छम्मकछल्लो'। आपने अक्सर इसे बॉलीवुड की कई फिल्मों और गानों में इस शब्द को सुना होगा। शाहरुख खान की फिल्म 'रा-वन' में विदेशी सिंगर एकॉन (Akon) में गाना भी गाया था- 'वॉना बी माई छम्मकछल्लो'। लेकिन अगर आपने अब इस शब्द को बोला तो कानूनी पंचड़े में फंस सकते हैं।
जी हां, ठाणे की एक कोर्ट ने 'छम्मकछल्लो' शब्द के इस्तेमाल को महिला विरोधी बताया है। कोर्ट का कहना है कि यह शब्द कहना किसी महिला का अपमान करने के बराबर है।
ये भी पढ़ें: 'अंगूरी भाभी' के बाद अब 'गोपी बहू' ने खोला 'बिग बॉस-11' में आने का राज
ये है पूरा मामला
दरअसल साल 2009 में कोर्ट में एक अलग ही केस आया था। एक महिला ने अपने पड़ोसी को इसलिए अदालत में घसीट लिया, क्योंकि उसने महिला को 'छम्मकछल्लो' कह दिया था।
इस शब्द को सुनते ही वह गुस्सा हो गई और पुलिस के पास गई, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने अदालत में गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें: अपनी बेटी सुहाना को मिस कर रहे शाहरुख खान ने शेयर की तस्वीर
इस मामले में फैसला करीब 8 साल बाद आया है। मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 'अदालत के उठने तक' साधारण कैद की सजा सुनाई। साथ ही एक रुपये का जुर्माना भी लगाया।
मजिस्ट्रेट ने आदेश के दौरान कहा, 'यह एक हिंदी शब्द है। इसके लिए अंग्रेजी में कोई शब्द नहीं है। हमारे (भारतीय) समाज में इस शब्द का इस्तेमाल अर्थ से समझा जाता है। आमतौर पर किसी महिला का अपमान करने के लिए छम्मकछल्लो कहा जाता है। यह शब्द तारीफ करने के लिए नहीं है।'
ये भी पढ़ें: सुजैन ने किया ऋतिक का सपोर्ट, कंगना के आरोपों का दिया ये जवाब
Source : News Nation Bureau