Advertisment

पंजाब में 55 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

पंजाब में 55 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Man held

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को जालंधर के करतारपुर कस्बे के पास एक विशेष चेकिंग के दौरान एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 55 किलो अफीम बरामद की है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमृतसर के जंडियाला गुरु के युद्धवीर सिंह के रूप में हुई है। वह भगोड़ा अपराधी था और एनडीपीएस के विभिन्न मामलों में वांछित था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने कहा कि नशों के खिलाफ जारी अभियान के तहत जालंधर ग्रामीण पुलिस की सीआईए विंग ने करतारपुर-किशनपुरा मार्ग पर एक जांच चौकी लगाई थी।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान युद्धवीर द्वारा चलाई जा रही कार को रोका और उसके पास से 55 किलो अफीम बरामद की।

उन्होंने बताया कि युद्धवीर का साथी पलविंदर सिंह मौके से फरार होने में सफल रहा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment