इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 54,25,205 रुपये मूल्य के 1,010 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कस्टम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बुधवार को टर्मिनल नंबर 3 पर पहुंचने के बाद शक के आधार पर पकड़ा गया।
अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति को रोका गया और उसके सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 54,25,205 रुपये मूल्य का 1,010 ग्राम सोना बरामद हुआ।
इतनी बड़ी मात्रा में सोना ले जाने का आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। अधिकारी ने कहा, बरामद किए गए सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है। उक्त यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS