New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/06/87-igi.jpg)
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (फोटो- IANS)
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर कस्टम अधिकारियों ने एक व्यक्ति को तस्करी के आरोप में 100 आईफोन एक्स हैंडसेट के साथ गिरफ्तार किया है।
Advertisment
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति फोन लेकर तस्करी के इरादे से दुबई से शुक्रवार को भारत आ रहा था। कस्टम के एडिशनल कमिश्नर अमनदीप सिंह ने कहा, 'सघन जांच के दौरान उसके बैग से 85.61 लाख रुपये की कीमत के 100आईफोन एक्स हैंडसेट जब्त किए गए हैं।'
आईफोन एक्स भारत की अपेक्षा दुबई में सस्ता है। भारत में आईफोन एक्स की कीमत 95,390 (64GB स्टोरेज) और 108,930 (256GB) रुपये है। जबकि दुबई में यही कीमत 78,294 और 90,318 रुपये हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau